गोरखपुर फैशन वीक का चौथा ऑडिशन:बुद्धा इंस्टिट्यूट के बच्चों का दिखा टैलेंट, मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में बिखेरा जलवा

गोरखपुर के बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में एस०आर० प्रोडक्शन की ओर से गोरखपुर फैशन वीक सीजन 2 का चौथ ऑडिशन आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में अपना जलवा बिखेरा। सभी के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने जजों का मन मोह लिया। सबने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स बहुत एक्साइटेड दिखे और लगभग 200 बच्चों ने पार्टीसिपेट किया। उस दौरान पूरा माहौल रंगीन बना हुआ था। टैलेंट को बढ़ावा देना है उद्देश्य
गोरखपुर फैशन वीक के आयोजक शशि प्रजापति और राज चौधरी ने कहा- इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों के भविष्य को संवारना है जिनके अंदर टैलेंट है लेकिन कोई सपोर्ट नहीं। हम ऐसे बच्चों को देश के बेहतरीन प्लेटफॉर्म तक पहुंचाते हैं। यहां ऑडिशन देने के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट को मूवी और एल्ब करने का मौका मिलता है। हमारे गोरखपुर में ऐसे कई कलाकार हैं जिनको स्टेज नहीं मिल पाता हैै जहां वह अपने टैलेंट को दिखा सकें। उन उभरते कलाकारों को बढ़ाने के लिए एस० आर० प्रोडक्शन ने जिम्मा उठाया है। सीजन फर्स्ट के बच्चों को मिला मूवी करने का मौका
आयोजकों ने बताया- इससे पहले भी हमने गोरखपुर फैशन वीक के सीजन फर्स्ट का आयोजन किया था। उस समय भी ऑडिशन में जो बच्चे टैलेंटेड थे उन्हें भोजपुरी मूवी में जाने का मौका दिया गया इसके अलावा कई बेहतरीन प्लेटफॉर्म उन लोगों को दिया गया , जिससे आज वे अपनी फिल्ड में अच्छा करियर बना चुके हैं और छोटी उम्र से ही उनके कदम अब आगे ही बढ़ेंगे। फाइनल में जाने का मिलेगा मौका
इस ऑडिशन के जाजो ने बताया- सभी कैंडिडेट ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। कई बच्चों ने उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना है। इस ऑडिशन में सेलेक्ट हुए बच्चों को आगे फाइनल में पार्टीसिपेट करने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर, जज के तौर पर शशि प्रजापति ,कैटलीना और सिद्धार्थ सिंह उपस्थित रहें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर