गोरखपुर दशहरा में सजकर तैयार:मां दुर्गा के खुले पट, 3 दिन चलेगा मेला; वीडियो में देखें शहर के प्रमुख पंडाल

गोरखपुर नवरात्री और दशहरा के रंग में सराबोर है। आज जैसे ही आप घर से बाहर कदम रखेंगे, शहर की गलियां और बाजार रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजे दिखाई देंगे। पंडालों से ढोल-नगाड़ों की थाप, घंटियों की खनक और भजन-मंत्रों की मधुर गूँज दूर-दूर तक फैलती नजर आएगी, जो हर किसी के मन को श्रद्धा और उल्लास से भर देगी। पूरे शहर में जगह-जगह मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, लेकिन असुरन से लेकर रेलवे स्कूल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और दुर्गाबाड़ी में शाम का माहौल किसी विशेष मेले जैसा दिखाई देगा। हर मोड़ पर श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ते दिखाई देंगे, उनके हाथों में जलते दीप उत्साह और भक्ति की झिलमिलाती कहानी बयां करेंगे। रेलवे स्टेशन पंडाल- भव्यता और आस्था का केंद्र रेलवे स्टेशन पंडाल में आज शाम 6 बजे विशेष पूजा-अर्चना के बाद पट खोलने के लिए तैयार है। जैसे ही पट खुलेंगे, फूलों की खुशबू, दीपों की चमक और भक्तों के जयकारे पूरे पंडाल में भक्ति का माहौल बना देंगे। यहां छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी हाथ जोड़कर मां के चरणों में शीश नवाएंगे। आप देखेंगे कि श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है, और हर चेहरा भक्ति और श्रद्धा से झिलमिला रहा है। धर्मशाला बाजार- सजावट, रोशनी और भक्ति का अद्भुत संगम धर्मशाला बाजार में जैसे ही आप कदम रखेंगे, दूर से ही झिलमिलाती सजावट और लाइटें नजर आएंगी। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा और चारों ओर फूलों और दीपों की सजावट श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगी। पट खुलते ही भजन और आरती की मधुर ध्वनि पूरे पंडाल में गूंजेगी। भक्तों की भीड़ आपको बताएगी कि आस्था का उत्सव कितनी बड़ी संख्या में मनाया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ftBk1AK