गोरखपुर जंक्शन से बहाल हुई ट्रेन सेवाएं:रेलवे का निर्देश- यात्रा से पहले चेक करें टाइमिंग, जाने पूरी लिस्ट

नवरात्रि में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। पहले ये ट्रेनें गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण के काम की वजह से बंद थीं। अब रेलवे ने ये काम लगभग पूरा कर लिया है और ट्रेनों का संचालन आंशिक या पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। इससे त्योहार पर यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी। आंशिक संचालन बहाल ट्रेनें: 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 23 से 27 सितंबर तक आनन्दनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक आनन्दनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष और 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ियाँ 23 से 26 सितंबर तक मानीराम स्टेशन से चलाई जाएँगी। इन गाड़ियों में 12 कोच होंगे। 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक गोमती नगर स्टेशन से चलेगी। 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। पूर्ण रूप से बहाल ट्रेनें: गोरखपुर-बठिण्डा और बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस (12555/12556) गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल और लौटती गाड़ी (12571/12572) गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वापसी (22537/15017) लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15034/15033) राँची-गोरखपुर और गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस (18629/18630) वाराणसी सिटी-गोरखपुर और गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15132/15131) गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी (05131/05132) रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्णय से नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन टाइमिंग की पुष्टि कर लें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर