गोरखपुर के बेलीपार में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत:मृतका की नवंबर में होनी थी शादी, शहनाई बजने से पहले ही उठी अर्थी; मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 27 वर्षीय कविता वर्मा का शव 6 अक्टूबर की देर रात उसके भस्मा स्थित घर पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कविता वर्मा बीते पांच माह से राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज स्थित अपने मामा गुड्डुन वर्मा के घर रह रही थी। 6 अक्टूबर को वह अपने पैतृक आवास भस्मा, बेलीपार में घर की साफ-सफाई के लिए आई थी। की देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी सूचना बेलीपार पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेलीपार पुलिस को मौके से सल्फास की गोली, बिस्किट और एक ग्लास मिला है। मृतका कविता तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह गुजरात में रहती है, जबकि छोटी बहन नमिता अपने पिता नगीना वर्मा के साथ गुड़गांव में रहती है। मालूम हों की कविता की मां का निधन पांच महीने पहले हो गया था, जिसके बाद से वह अपने मामा गुड्डुन वर्मा के घर पर ही रह रही थी। भस्मा स्थित घर पर कविता का चाचा का परिवार रहता था। कविता के मामा गुड्डुन वर्मा ने बताया कि कविता की शादी उसके चाचा ने पीपीगंज में तय की थी। नवंबर माह में शादी की तारीख तय थी और लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। छोटी बहन नमिता और बड़ी बहन बबिता भी शादी की तैयारियों में जोर-शोर से लगी थीं। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर पिता नगीना वर्मा अपनी छोटी बेटी के साथ गुड़गांव से घर आ रहे हैं। मामा ने बड़ी बहन को भी घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के साथ ही किशोरी का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह नें बताया की फ़ौरेसिक टीम बुलाई गई थी सैंपल लेकर गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UkDqZCg
Leave a Reply