गोरखपुर के फारेस्ट क्लब में बर्थडे पार्टी में मारपीट-हंगामा:भागकर एयरफोर्स परिसर में घुस गए 2 युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

गोरखपुर में सोमवार देर रात फारेस्ट क्लब में बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट के बाद जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद 2 युवक भागते हुए एयरफोर्स के अनाधिकृत परिसर में घुस गए। आधी रात को बाउंड्री कूदकर अंदर जा रहे युवकों को देखकर एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्हें खोराबार थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि एक युवक की बर्थडे पार्टी फारेस्ट क्लब में चल रही थी। जिसमें उसके दोस्त शामिल थे। इसी दौरान खाना खाते समय एक युवक का हाथ से दूसरे के शरीर में सट गया। जिस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। क्लब प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आठ युवकों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की, लेकिन बाद में पता चला कि पार्टी में शामिल दो युवक मौके से भागकर एयरफोर्स परिसर की बाउंड्री कूदकर अंदर चले गए थे। एयरफोर्स क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील और प्रतिबंधित जोन है। जब देर रात सुरक्षा गार्डों ने दो युवकों को दीवार फांदकर अंदर आते देखा, तो उन्होंने तुरंत उन्हें पकड़ लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे मारपीट से बचने के लिए भागे थे। गलती से परिसर में घुस गए। दोनों की पहचान देवरिया के सिविल लाइंस रोड मटवलिया निवासी देव सिंह व भुअनी कुईया थाना निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल, 440 रुपये नकद और एक कार की चाबी बरामद की गई है। तहरीर के आधार पर खोराबार पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसी ने माना गंभीर उल्लंघन विंग कमांडर अंकित अस्थाना ने खोराबार थाने में तहरीर देकर कहा कि दोनों युवक संवेदनशील तकनीकी क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश किए थे। जो वायुसेना की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इसकी जांच आवश्यक है।
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा- दोनों युवक बिना अनुमति एयरफोर्स परिसर में घुस गए थे। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। दोनों युवक अनधिकृत प्रवेश के लिए वर्जित क्षेत्र में कैसे आए, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ORpaFM