गोरखपुर के जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन:12 लंबित मुकदमों के तत्काल निस्तारण से बंदियों को मिली राहत

गोरखपुर के जिला जेल में शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान ए.सी.जे.एम फर्स्ट भगवान दास गुप्ता ने 13 बंदियों के लंबित केसों में से 12 निस्तारण मौके पर ही कर दिया। यह आयोजन जिला जज राजकुमार सिंह के कुशल निर्देशन और सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव के अध्यक्षता में किया गया। स्वदेशी मेला में लगी प्रदर्शनी इसके अलावा नौका विहार स्थित चंपा देवी पार्क में आयोजित यू.पी ट्रेंड-शो स्वदेशी मेला में जिला जेल के बंदियों द्वारा तैयार की गई टेराकोटा उत्पाद और विभिन्न प्रकार के सिलाई किये गए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। इन समानों की लोगों ने काफी प्रंशसा किया। प्रदर्शनी के अधिकांश सामानों को वहां मौजूद कर्मचारियों ने बेचा। इस अवसर पर कारागार में जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, डिप्टी जेलर अमिता श्रीवास्तव, कृष्णा कुमारी, और अन्य महिला कारागार कर्मी उपस्थित रहें ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i7EYLXS