गोरखपुर कंट्रोल रूम से स्पेशल ट्रेनों की होगी मॉनिटरिंग:देर और बेवजह खड़ी रहने पर होगी कार्रवाई, रखा जाएगा रिकॉर्ड
गोरखपुर में दिवाली और छठ के दौरान चल रही स्पेशल ट्रेनों की समयपालन पर कड़ी निगरानी की जाएगी। अब बेवजह ट्रेनों को खड़ा करके अन्य ट्रेनों या मालगाड़ियों को पास कराने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेल प्रशासन ने यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और समयपालन सुनिश्चित करने के लिए की है। गोरखपुर कंट्रोल रूम से पहली बार मॉनिटरिंग पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के गोरखपुर मंडल में इस समय 120 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें अधिकांश ट्रेनों में घंटों का विलंब देखा जा रहा है। इसका असर यात्रियों पर पड़ा है और लोग स्पेशल ट्रेनों का सफर कम करने लगे हैं। इससे रेगुलर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, जबकि स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली रह रही हैं। अब गोरखपुर के कंट्रोल रूम से स्पेशल ट्रेनों की मॉनिटरिंग की जाएगी और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। गोरखपुर मंडल में विलंब और खड़ी रहने का रिकॉर्ड रखा जाएगा महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के परिचालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्पेशल ट्रेनों के खड़े रहने का समय, कारण और विलंब का रिकॉर्ड रखा जाए। गोरखपुर मंडल में इसका कड़ाई से पालन होगा। इस व्यवस्था से यह पता चलेगा कि कौन सी स्पेशल ट्रेन कहां और क्यों विलंबित हुई और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। गोरखपुर NER का बयान और यात्रियों को राहत NER के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से चल रही स्पेशल ट्रेनों की मॉनिटरिंग अब सीधे कंट्रोल रूम से की जाएगी। यदि विलंब का कारण उचित नहीं पाया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे गोरखपुर से सफर करने वाले यात्रियों को समय पर ट्रेनों की सुविधा सुनिश्चित होगी और स्पेशल ट्रेनों का भरोसा बढ़ेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0xBiV7s
Leave a Reply