गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव:नौकरी के लिए घर से निकला था युवक, जांच में जुटी पुलिस

वजीरगंज थानाक्षेत्र के टिकरी में शुक्रवार शाम गांव के पास विकास यादव (30) निवासी जनौरा जनपद अयोध्या का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। टिकरी के बिहारीपुर निवासी रामकेवल यादव ने तहरीर देकर बताया कि मृतक उनके साढ़ू का बेटा है, जो तीन वर्षों से उनके साथ रह रहा था। शुक्रवार सुबह दो लोगों के साथ नौकरी करने की बात कहकर वह घर से निकला था। शाम को उसका शव गांव के झिंगुरा तालाब के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा। अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CFnMQ51