गोंडा में बी-पैक्स कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन:उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और नियमित वेतन की मांग, जमकर नारेबाजी की
गोंडा में बी-पैक्स कर्मचारी महासंघ के सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 16 सितंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न रोकने, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और नियमित वेतन भुगतान की मांग की गई है। महासंघ के कर्मचारी 16 सितंबर से ही संपूर्ण विभागीय कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। आज के प्रदर्शन में, सभी कर्मचारी विकास भवन परिसर में टीन शेड के नीचे एकत्र हुए। उन्होंने सहकारिता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 2 तस्वीरें देखिए… कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सहकारिता विभाग में तैनात अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को तत्काल बंद करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भारत सरकार और राष्ट्रपति द्वारा कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। वे सभी कर्मचारियों के लिए नियमित वेतन भुगतान की भी मांग कर रहे हैं। बी-पैक्स कर्मचारी महासंघ के गोंडा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांगों, विशेषकर नियमित वेतन भुगतान, को पूरा नहीं किया जाता, तब तक कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने दोहराया कि वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों का अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बंद होना चाहिए और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uaMQdeN
Leave a Reply