गोंडा में बीएसए ऑफिस पहुंची यूपी एसटीएफ:बीएसए और बाबू से टीम ने की पूछताछ, अनामिका शुक्ला प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों के बारे में ली जानकारी
यूपी एसटीएफ की अयोध्या यूनिट द्वारा बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण की पूरी जांच की जा रही है। शुक्रवार देर शाम गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यूपी एसटीएफ की अयोध्या यूनिट की टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने बीएसए कार्यालय में बीएसए अतुल कुमार तिवारी और एडेड कॉलेज देख रहे पटल लिपिक सुधीर कुमार सिंह से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यूपी एसटीएफ टीम के कई सवालों का जवाब बीएसए और कार्यालय में तैनात बाबू, अधिकारी और कर्मचारी नहीं दे पाए। पूछताछ के दौरान अनामिका शुक्ला प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी भी यूपी एसटीएफ टीम ने ली। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात बीएसए अतुल कुमार तिवारी और पटल लिपिक सुधीर कुमार सिंह को दिखाए गए और उनकी पुष्टि कार्यालय से करवाई गई। यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रकरण से जुड़े अन्य दस्तावेज गोंडा के बीएसए कार्यालय और वित्त एवं लेखा विभाग से भी हासिल किए। जांच के तेज होते ही गोंडा के बेसिक शिक्षा विभाग और वित्त एवं लेखा विभाग में हड़कंप मच गया। यूपी एसटीएफ टीम के कार्यालय पहुंचते ही पूरे बीएसए ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ था और अधिकांश कर्मचारी और बाबू गायब दिखाई दे रहे थे। केवल बीएसए के चेंबर में यूपी एसटीएफ टीम, बीएसए और पटल लिपिक मौजूद थे, जिनसे टीम पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान कई सवालों का जवाब बीएसए अतुल कुमार तिवारी और पटल लिपिक सुधीर कुमार नहीं दे पाए। यूपी एसटीएफ टीम इन जवाबों की तलाश कर रही थी। लगभग दो घंटे की पूछताछ और छापेमारी के बाद तीन सदस्यीय यूपी एसटीएफ की टीम अयोध्या के लिए रवाना हो गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rE4NbVT
Leave a Reply