गोंडा में दो बाइकों की टक्कर, छात्र की मौत:मामा के पास रहकर कर रहा था पढ़ाई, दो भाइयों में बड़ा था
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सुक्खा पुरवा निवासी 17 वर्षीय इंटर का छात्र अंकित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना बुधवार देर शाम को हुई जब अंकित किसी काम से तरबगंज जा रहा था। बलेश्वरगंज जमुनहा बाजार के पास सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंकित यादव को मृत घोषित कर दिया। अंकित अपने मामा महेश कुमार के पास दुल्लापुर तरहर में रहता था और एमएस इंटर कॉलेज लालापुरवा में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। वह दो भाइयों में बड़ा था। वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक अंकित यादव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और वे भी मौके पर पहुंच गए हैं। वजीरगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6olnQIS
Leave a Reply