गोंडा में चोरी की अफवाहों पर लगेगी अब रोक:1731 गांवों में 1128 ग्राम सुरक्षा-मोहल्ला समितियों गठित, पुलिस-जनता मिलकर करेंगे निगरानी

गोंडा जिले में चोरी की अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी पहल की है। खुद हाथों में टार्च लेकर पुलिसकर्मियों के साथ रात भर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिले के 1731 गांवों में 1128 ग्राम सुरक्षा और मोहल्ला समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों का मुख्य उद्देश्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अफवाहों पर नियंत्रण है। साथ ही बिना अनुमति रात्रि में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाना, स्थानीय विवादों का समाधान और पुलिस-जनता के बीच बेहतर संबंध बनाना है। कोई भी गांव में घटना होगी तत्कालीन समितियां के माध्यम से स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जाएगी। थानावार समितियों के गठन में कोतवाली नगर में 42, कोतवाली देहात में 164, खरगूपुर में 108, इटियाथोक में 34, धानेपुर में 86, मोतीगंज में 79, मनकापुर में 21, खोड़ारे में 44, छपिया में 31, तरबगंज में 65, नवाबगंज में 33, वजीरगंज में 87, उमरीबेगमगंज में 45, कर्नलगंज में 92, परसपुर में 72, कौड़िया में 65 और कटरा बाजार में 60 समितियां शामिल हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि समिति के सदस्य स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात्रि गश्त करेंगे। वे गांव की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देंगे। इससे अपराध और अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक खुद भी रात में टॉर्च लेकर गश्त कर रहे हैं। समितियों के गठन से जहां एक ओर अफवाहों पर रोक लगेगी, वहीं जनता में शांति और सौहार्द का माहौल बनेगा। अन्य क्षेत्रों में भी ग्राम सुरक्षा और मोहल्ला समितियों का गठन जारी है। जिले के अलग-अलग स्थान पर भी राज पत्रिका का आयोजन द्वारा रात्रि में गश्त करके गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर