गोंडा में अवैध पटाखों को लेकर देर रात छापेमारी:पिछले साल हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने कई घरों और दुकानों में ली तलाशी
प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही पटाखा विस्फोट की घटनाओं को लेकर गोंडा का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। इसी क्रम में, तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने देर रात रगड़गंज चौकी प्रभारी और भारी पुलिस बल के साथ बेलसर गांव में छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध पटाखों के भंडारण की आशंका में की गई। पुलिस टीम ने गांव के कई घरों में तलाशी अभियान चलाया। विशेष रूप से उस घर में भी तलाशी ली गई जहां पिछले साल अवैध पटाखों के कारण विस्फोट हुआ था। इस दौरान किसी भी घर से अवैध पटाखा बरामद नहीं हुआ। पिछले वर्ष बेलसर गांव में अवैध रूप से रखे पटाखों में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना को देखते हुए, इस साल पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है। तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल की घटना के मद्देनजर इस साल पहले ही तलाशी अभियान चलाया गया है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि यदि किसी के घर में अवैध पटाखा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले विस्फोट में शामिल कई आरोपी अभी भी जेल में हैं और कोई भी बाहर नहीं आया है। पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग इस इलाके पर लगातार नजर रख रहे हैं। स्थानीय लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। लगातार अन्य सूत्रों के माध्यम से भी पुलिस द्वारा पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कहां-कहां अवैध रूप से पटाखा रखे जाते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CJHD6XE
Leave a Reply