गैस रिसाव करने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई की तैयारी:प्रदूषण बोर्ड ने लखनऊ को भेजी रिपोर्ट, दूसरी बार हुआ गैस लीक

अमरोहा के गजरौला औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेस्ट क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से सोमवार रात को गैस रिसाव की घटना सामने आई। यह इस फैक्ट्री से दूसरी बार गैस रिसाव की घटना थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला को अमरोहा जिला प्रशासन से रात में ही सूचना मिल गई थी। उन्होंने तुरंत तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम में वैज्ञानिक सहायक सुरेश चंद्र त्रिपाठी, सहायक पर्यावरण अभियंता माहिर हुसैन और एक अन्य कर्मचारी शामिल थे। जांच टीम ने फैक्ट्री का कई घंटे निरीक्षण किया। टीम को फैक्ट्री के वेयर हाउस में रखे कच्चे माल से तीखी गंध मिली। यह गंध मनुष्यों और जीव-जंतुओं के लिए खतरनाक पाई गई। गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और आंखों में जलन महसूस हुई। क्षेत्रीय अधिकारी ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट लखनऊ भेज दी है। अब इस मामले में अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर