गृह मंत्री अमित शाह कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे:बिहार दौरे के लिए बेतिया रवाना, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। वे सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से यहां आए और फिर हेलीकॉप्टर द्वारा पश्चिमी बिहार के बेतिया के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कुशीनगर और देवरिया के सांसद, कुशीनगर जिले के वर्तमान और पूर्व विधायक, वर्तमान और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, साथ ही जिले के डीएम और एसपी मौजूद रहे। सभी ने बुके देकर उनका अभिनंदन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों से संक्षिप्त बातचीत की और उनका हालचाल जाना। कुशीनगर में उनकी यह यात्रा केवल औपचारिक थी, जिसके बाद वे तुरंत बिहार के लिए प्रस्थान कर गए। बिहार के बेतिया में, गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का ‘गुरु मंत्र’ दिया, ताकि रणनीति के तहत काम किया जा सके। गृह मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। एयरपोर्ट के 15 किलोमीटर के दायरे को ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित किया गया था। एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर पुलिस की बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0tLZOHo