गुलमोहर एंकलेव सोसायटी में नवरात्रि पर कीर्तन:तेरे दर पे सर झुकाया, तुझे दुःख में हम पुकारें, पूरे नवरात्र होंगे भजन व कीर्तन
गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में शारदीय नवरात्रि पर आज संकीर्तन का आयोजन किया गया। इससे पहले सोमवार को भी कीर्तन हुआ। यहां महिला मंडल ने ढोलक और मंजीरे बजाकर मैया के नौ स्वरूपों में से देवी मां का गुणगान किया। मां देवी का श्रंगार किया संकीर्तन से पूर्व मन्दिर में स्थापित माता की प्रतिमा का भव्य श्रंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई। संकीर्तन में शामिल महिलाओं ने तेरे दर पे सर झुकाया तुझे दुख में हम पुकारे, बस जी रहे हैं मैया तेरे नाम के सहारे, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिये आदि भजन गाये। कीर्तन की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया। महिला मंडल ने बताया कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन मन्दिर में संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह रहीं शामिल इस अवसर पर सुमन अग्रवाल, सुधा शर्मा, सोनिया मल्होत्रा, रेखा सिंगल, सुमन गर्ग, मधु सिंगल, सुधा तिवारी, मंजू गोयल ,सत्यवती गुप्ता, पूनम अग्रवाल, शशि अग्रवाल ,सरोज गर्ग एवं सोसाइटी की अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply