गुरु तेग बहादुर जागृति यात्रा कल प्रयागराज पहुंचेगी:7 अक्टूबर को होगा ‘हिंद की चादर’ का स्वागत
सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही देशव्यापी ‘जागृति यात्रा’ का प्रयागराज में 7 अक्टूबर 2025 को आगमन होगा। गुरु तेग बहादुर को ‘हिंद की चादर’ के रूप में जाना जाता है, जो धार्मिक स्वतंत्रता, मानवता और सत्य के प्रतीक हैं। यह यात्रा 17 सितंबर 2025 को तख्त श्री सचखंड श्री पटना साहिब (बिहार) से शुरू हुई थी। यह देश के विभिन्न शहरों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब) तक जाएगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गुरु तेग बहादुर साहिब के अद्वितीय बलिदान, धार्मिक सहिष्णुता और ‘सबका धर्म सम्मान’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। गुरु तेग बहादुर ने 1675 में धार्मिक अत्याचारों के खिलाफ शहादत दी थी। उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, जो सिख धर्म के साथ-साथ पूरे भारत के लिए गौरव का प्रतीक है। प्रयागराज का गुरु तेग बहादुर साहिब से ऐतिहासिक संबंध रहा है। उन्होंने यहां छह माह नौ दिन तक तपस्या और ध्यान किया था। यह स्थान अब गुरुद्वारा पक्की संगत अहियापुर, कल्याणी देवी के पास स्थित है। 7 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 5 बजे यह यात्रा अयोध्या से प्रयागराज में प्रवेश करेगी। यात्रा फाफामऊ मार्ग से होते हुए तेलियरगंज, एमएनआईटी चौराहा, बालसन क्रॉसिंग, मेडिकल कॉलेज, हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा, नगर निगम, नवाब यूसुफ रोड, डीएसए फ्लाईओवर और रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। अंत में यह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, खुल्दाबाद पहुंचेगी। शहर में जगह-जगह स्वागत मंच स्थापित किए जाएंगे। पुष्पवर्षा और शोभायात्राओं का भी आयोजन होगा। शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने यात्रा के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 8 अक्टूबर 2025 की सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कीर्तन दरबार, कथा, अरदास और श्रद्धा समागम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा सुबह 10:00 बजे अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/byNMHBs
Leave a Reply