गुरु तेग बहादुर की जागृति यात्रा सुल्तानपुर पहुंची:हरजीत सिंह बोले- गुरु जी की शहादत के कारण ही आज धार्मिक स्वतंत्रता कायम
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर निकाली गई जागृति यात्रा मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंची। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उनके अमर बलिदान और प्रेरणादायक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है। नगर के प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इसी क्रम में, शाहगंज चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों समर्थकों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा देश में शांति, आपसी सौहार्द और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। पटना साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक हरजीत सिंह ने जानकारी दी कि यह यात्रा 18 सितंबर को पटना साहिब से शुरू हुई थी। यह यात्रा 8-9 राज्यों से होते हुए अक्टूबर के अंत में श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब में समाप्त होगी। हरजीत सिंह ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके प्यारे सिखों के बलिदान को याद दिलाना है, जिन्हें जुल्म सहते हुए शहीद किया गया था। उन्होंने जोर दिया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की देन है कि आज भी धार्मिक स्वतंत्रता कायम है। उन्होंने सिख कौम के सेवा भाव का भी उल्लेख किया, खासकर कोरोना काल में, जब समुदाय ने जरूरतमंदों को दवाएं, ऑक्सीजन और अंतिम संस्कार जैसी सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि सिख कौम हमेशा एकता और सेवा का संदेश देती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vpO4glR
Leave a Reply