गुरुग्राम के इंजीनियर कपल की डेथ मिस्ट्री:यूपी कल्चर को एक्सेप्ट नहीं कर पाई बंगाली लड़की, 3 साल के रिलेशनशिप में लव, मैरिज और डेथ

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 37 में दी मिलेनिया सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1305 में रहने वाले अजय कुमार अग्रहरि और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा की 4 साल की लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया। इंजीनियर कपल की डेथ मिस्ट्री की जांच में ये बात सामने आई है कि बंगाली फैमिली से आने वाली स्वीटी ने अपने सहकर्मी अजय से प्यार तो कर लिया, लेकिन शादी के बाद वह यूपी कल्चर वाली फैमिली को एकसेप्ट नहीं कर पाई। उनके बीच लड़ाई-झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक फ्लैट में रहने के बावजूद दोनों साथ नहीं सोते थे। यही विवाद आखिर में हत्या के बाद सुसाइड के अंजाम तक पहुंच गया। अजय के परिवार वाले कह रहे हैं कि उसका सालाना पैकेज 20 लाख रुपए से ज्यादा का था। स्वीटी का पैकेज भी करीब 15 लाख वार्षिक था। दोनों अच्छा कमा रहे थे, यानी पैसे की कोई कमी नहीं थी। कमी थी तो सुकून की और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की, जो आखिर विवादों की वजह से खत्म हो गई। सेक्टर 10-ए थाना प्रभारी संजय ने बताया कि दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। इससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या स्वीटी के सोशल मीडिया पर बदले व्यवहार ने इस तनाव को और बढ़ाया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है ताकि झगड़े के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके। अभी सोमवार तक स्वीटी के परिजन नहीं पहुंच पाए थे। अब जानिए…दोस्ती, मोहब्बत से मौत तक पहुंचे रिश्ते की दर्दनाक कहानी चंद घंटे पहले बड़े भाई से मिलकर आए
अजय का बड़ा भाई विनय नोएडा में सरकारी कॉन्ट्रेक्टर हैं। दोनों उनसे मिलने नोएडा गए थे। विनय का कहना है कि दोनों के चेहरे पर तनाव झलक रहा था, लेकिन वह यह सोचकर चुप रहा कि पति-पत्नी में अक्सर ऐसा होता रहता है। इसलिए ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए। विनय ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं था और उनका रिलेशन खराब दौर से गुजर रहा था। मगर, उसे ये अनुमान नहीं था कि इतनी बड़ी घटना भी हो जाएगी। अगर ऐसा पता होता तो वो दोनों को गुरुग्राम नहीं आने देते। ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे
​​​​​​​पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वे दोनों इतने पढ़े-लिखे और शांत स्वभाव के लगते थे। उन्हें देखकर लगता था कि वे अपनी जिंदगी से खुश हैं, लेकिन अब हकीकत कुछ और बताई जा रही है। उन्हें कभी लड़ते नहीं देखा। वे आमतौर पर किसी से मेलजोल नहीं रखते थे। कभी-कभार दरवाजे या लिफ्ट में हाय हैलो हो जाती थी। वो दर्दनाक वाक्या….पत्नी की हत्या कर खुद फंदे पर झूला IT इंजीनियर ​​​​​​​मरने से पहले बचपन के दोस्त को अजय ने भेजा वीडियो
रविवार को दी मिलेनिया सोसाइटी के अपने फ्लैट में अजय ने पहले पत्नी स्वीटी को गला घोंट कर मारा, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। सुसाइड करने से पहले अजय ने अपने बचपन के दोस्त को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा कि वह अब और नहीं जीना चाहता, सब कुछ खत्म कर लेना चाहता है। यह उसका आखिरी दिन है। वीडियो देख दोस्त ने पुलिस को सूचना दी, तब तक देर हो गई
​​​​​​​वीडियो देखकर दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो मेंटीनेंस टीम को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों के शव मिले। स्वीटी का शव नीचे फर्श पर पड़ा था और उसके गले में चुन्नी थी, जबकि अजय का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया हुआ है। लड़की के परिवार वालों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। ——————————— ये खबर भी पढ़ें :- गुरुग्राम में वाइफ का मर्डर कर पति ने किया सुसाइड:दोनों IT कंपनी में इंजीनियर थे, युवक ने मरने से पहले दोस्त को वीडियो भेजा हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम झगड़े के बाद हसबैंड ने अपनी वाइफ की पहले चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी भेजा था। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tgw3hBx