गुम हुए मोबाइल फोन मिले तो खिल उठे चेहरे:क्राइम ब्रांच और सर्विलांस ने 40 लाख रुपए कीमत के 217 मोबाइल फोन बरामद किए
मेरठ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने दिवाली से पहले शहर की जनता को गुम हुए मोबाइल लौटाकर बड़ा तोहफा दिया है। 40 लाख रुपए कीमत के 217 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं, जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। इनमें काफी मोबाइल ऐसे हैं जो दो से तीन साल पहले गुम हुए थे। अब एक नजर पूरे मामले पर पिछले काफी वर्षों से क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम गुम मोबाइल फोन को लेकर काम कर रही है। समय-समय पर काफी मोबाइल फोन रिकवर किए जाते हैं। अब दीपावली से ठीक पहले पुलिस ने ऐसे ही गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 217 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। दो से तीन साल पुराने भी फोन जिन मोबाइल फोन को बरामद किया गया है उनमें काफी सारे मोबाइल ऐसे हैं जो लगभग 2 से 3 साल पहले गुम हुए थे। मोबाइल फोन के मालिक ने एफआईआर दर्ज कर दी लेकिन फोन नहीं मिला। उम्मीद खत्म हो चुकी थी। मंगलवार को जैसे ही क्राइम ब्रांच ऑफिस से इन लोगों के पास फोन पहुंचे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। 70 प्रतिशत मोबाइल महिलाओं के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत यह कार्रवाई हुई है। महत्वपूर्ण यह है की जो मोबाइल बरामद हुए हैं उनमें 70% मोबाइल महिलाओं के हैं। निश्चित तौर पर गुम हुए मोबाइल वापस मिलने के बाद चेहरे पर खुशी जरूर लौटी होगी। एसएसपी ने खुद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी इन महिलाओं को उपलब्ध कराई है। इसके लिए कुछ पंपलेट भी वितरित किए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/putsIQ0
Leave a Reply