गुजरात में बाराबंकी के युवक की मौत पर प्रदर्शन:शव रखकर सड़क जाम की, 72 नामजद और 250 अज्ञात पर केस
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के कमौली गांव के मजदूर सिरताज की गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि सिरताज की गुजरात में हत्या की गई है। मृतक के माता-पिता के अनुसार, सिरताज 13 दिन पहले गांव के चंद्रशेखर और अरविंद के साथ मजदूरी करने गया था। मामा मोहम्मद वसीम ने बताया कि मौत बीमारी से नहीं, मारपीट से हुई है। साथ गए लोगों ने शुरू में फोन पर बात कराई, फिर संपर्क बंद कर दिया। 23 सितंबर को शव घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने इसे सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। समझाने की कोशिश नाकाम रही। उपनिरीक्षक संजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदर्शन से एंबुलेंस और जरूरी सेवाएं प्रभावित हुईं। स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। उपनिरीक्षक रणवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply