गाड़ियों के काफिले से पहुंचे हमलावरों ने बरसाई गोलियां:महिला समेत तीन लोग घायल, पैसों और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला, दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR

लखनऊ के गुड़ंबा थानाक्षेत्र के कल्याणपुर स्थित विवेकानंदपुरम कॉलोनी में मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीकांड में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे आदर्श द्विवेदी, आसिफ अली और आसिफ रिजवी सहित कई लोग डेयरी संचालक मोहम्मद आसिफ के घर के बाहर पहुंचे। आरोप है कि आसिफ अली के रुपए डेयरी संचालक के भाई यासनी पर बकाया थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। देखते ही देखते मारपीट और ईंट-पत्थर चलने लगे। कुछ ही देर में दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। करीब 7 से 10 राउंड फायरिंग हुई। भाई से था लेनदेन का विवाद फायरिंग में विवेकानंदपुरम कॉलोनी के मोहम्मद आरिफ और उसकी बहन सन्नो को गोली लग गई। वहीं, हमलावर पक्ष से आसिफ अली भी गोली लगने से घायल हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वारदात को लेकर यासनी ने आदर्श द्विवेदी, आसिफ अली, आसिफ रिजवी और अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरे पक्ष से आसिफ अली के भाई आरिफ अली ने यासीन, मो. आसिफ और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस को शक है कि फायरिंग के दौरान छीना-झपटी में ही आरोपियों को गोली लगी है। इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर