गाजीपुर में 16 साल की छात्रा लापता:युवक पर शादी का झांसा देकर ले जाने का आरोप, कई घंटे बाद भी नहीं लगा पता

गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसे शादी का झांसा देकर साथ ले गया है। छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। परिजनों के अनुसार, युवक काफी समय से किशोरी को शादी का प्रलोभन दे रहा था। मौका पाकर वह उसे अपने साथ ले गया। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए करण्डा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करण्डा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा को भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखा रही है। कानून के जानकारों के अनुसार, नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाना एक गंभीर अपराध है, जिसमें पीड़िता की तत्काल तलाश आवश्यक है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VM1HyOE