गाजीपुर में विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन:MLC हंसराज बोले- मोदी और योगी सरकार ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए लागू की योजनाएं

गाजीपुर के लंका मैदान में आल इंडिया विश्वकर्मा मित्र के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, सम्मान समारोह और भंडारे का आयोजन शामिल था। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि विश्वकर्मा समाज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। विधान परिषद सदस्य और वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। पूर्व राज्यमंत्री डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा वंशीय समाज के एकजुट होने से उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 80 हजार से एक लाख तक मतदाता संख्या हो सकती है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। आयोजक भरत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा विश्वकर्मा पुराण भेंट किया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्चन से हुआ। डॉ. सीपी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर