गाजीपुर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान:महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर;प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

गाजीपुर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम जनपद के सभी विकास खंडों से चयनित ग्राम पंचायतों में संपन्न हुए।इन आयोजनों में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने प्रभात फेरी निकाली। इस प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया।इसके बाद, स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, आंगनवाड़ी और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामवासियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं, विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1030, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वन स्टॉप सेंटर 181, एम्बुलेंस सेवा 108 और स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102 जैसे आपातकालीन नंबरों के बारे में भी बताया गया।इन कार्यक्रमों के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले और अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lfrgVO7