गाजीपुर में बारिश से 8वीं तक के स्कूल बंद:डीएम ने शिक्षा विभाग को जारी किया लिखित आदेश, 48 घंटे 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड
गाजीपुर में लगातार 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय और कक्षा 1 से 5 तक के निजी विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। पिछले 48 घंटों में जिले में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और असुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार बारिश से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, नगर निकाय और ब्लॉक स्तर पर जल निकासी और सफाई व्यवस्था को तेज करने के लिए भी कहा गया है, ताकि बारिश से होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके। मौसम विभाग ने गाजीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अगले 48 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजने और सावधानी बरतने की अपील की है। किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vt7E3YZ
Leave a Reply