गाजीपुर में बच्चों के कफ सिरप के 12 नमूने लिए:जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे जाएंगे, एमपी में बच्चों की मौत के बाद अलर्ट
गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बच्चों के कफ सिरप की गुणवत्ता जांचने के लिए 12 नमूने लिए हैं। इन नमूनों को लखनऊ की राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य दवाओं में मिलावट या जहरीले घटकों की मौजूदगी का पता लगाना है, ताकि बाल रोगों में प्रयुक्त सिरप स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप हों। विभाग ने यह कार्रवाई सतर्कता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की है। इस दौरान बच्चों के अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में “कोल्ड रिफ” नामक कफ सिरप किसी भी स्टोर पर नहीं पाया गया। विभाग ने बताया कि बच्चों के उपचार में प्रयुक्त कफ सिरप की निरंतर निगरानी जारी रहेगी। समय-समय पर नमूने जांच के लिए भेजे जाते रहेंगे। इसका लक्ष्य किसी भी प्रकार के खतरे या मिलावट का पता चलते ही उसे तुरंत रोकना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x8gTuKD
Leave a Reply