गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल:अमितेश मिश्रा पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, तमंचा बरामद

गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। यह बदमाश शुक्रवार सुबह समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर फायरिंग की घटना में शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह ब्राह्मणपुरा गांव में अमितेश मिश्रा पर गोली चलाने के बाद से ही पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी। ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत करंडा और बिरनो थाने की पुलिस संयुक्त रूप से क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी। शाम को नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी गांव के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने एक बदमाश को देखा। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग करते हुए बिरनो की ओर भागने का प्रयास किया। करंडा थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर बिरनो पुलिस को घेराबंदी के लिए सतर्क किया। ग्राम रामदोपुर मच्छरताली के पास पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने आत्मरक्षा में पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नियंत्रित फायर किया, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान 19 वर्षीय अनीश उर्फ रईस यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी मानिकपुर कोटे, करंडा, गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो भेजा गया। पुलिस ने मुठभेड़ से संबंधित मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मुठभेड़ टीम में थानाध्यक्ष करंडा शैलेंद्र प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष बिरनो बालेंद्र कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zcl94Oj