गाजीपुर में त्योहारों से पहले रामलीला मैदान का निरीक्षण:प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा, सफाई और रावण दहन की तैयारियां जांची
गाजीपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने लंका मैदान रामलीला कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी के साथ रामलीला मैदान और दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, साफ-सफाई और रावण दहन की तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार राय, सीओ गाजीपुर, एसडीओ और शहर कोतवाल गाजीपुर प्रमुख रूप से शामिल थे। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक एहसान आलम भी मौके पर मौजूद रहे। यह निरीक्षण आज रविवार को किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचना और सुचारु आयोजन सुनिश्चित करना था। मालूम हो कि नवरात्रि को लेकर पूरे जनपद में साढ़े चार सौ से ज्यादा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं। वहीं रामलीला मैदान में दशहरा के मौके पर 60 फीट ऊंचे विशालकाय रावण के पुतले के दहन की तैयारी की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/w5pg9JP
Leave a Reply