गाजीपुर में त्योहारों को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक:पंडालों में सीसीटीवी कैमरे जरूरी, महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग लाइन; शस्त्र प्रदर्शन पर रोक
गाजीपुर में आगामी नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बीती देर शाम आयोजित की गई। बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पंडाल समितियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी समितियां आंतरिक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित करें। परमिशन नहीं लेने वाली समितियां लिखित अनुमति लें। पंडालों में ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें। प्रवेश और निकास द्वार उचित स्थान पर हों। सड़क किनारे पंडाल न लगाएं। रेत, पानी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य है। 4 तस्वीरें देखें… जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा पंडाल में अश्लील गाने या आर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं होगी। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाई जाएं। त्योहारों को पारंपरिक तरीके से मनाया जाए। नई परंपराएं शुरू न की जाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी की जाएगी। भ्रामक खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई होगी। महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगी। पंडालों पर शस्त्र प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply