गाजीपुर में डीएम-एसपी ने किया रावण दहन:विजयदशमी पर 60 फीट ऊंचा पुतला जला, हजारों लोग रहे साक्षी
गाजीपुर के ऐतिहासिक लंका मैदान में गुरुवार शाम विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रिमोट दबाकर 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। यह आयोजन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हुआ, जिसमें श्रीराम-रावण युद्ध प्रसंग का मंचन किया गया। पुतले के जलते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। विजयदशमी पर्व के लिए गाजीपुर में एक महीने से तैयारियां चल रही थीं। पारंपरिक रामलीला विभिन्न स्थलों पर मंचित होते हुए लंका मैदान पहुंची, जहां श्रीराम ने विभीषण के बताने पर रावण की नाभि में बाण मारा, जिससे उसका अंत हुआ। इस अद्भुत दृश्य को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। चारों ओर आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के बीच रावण दहन का क्षण अविस्मरणीय बन गया। रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस बार पहली बार पूरे आयोजन का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया, जिससे देश-विदेश के लोग भी ऑनलाइन इस पर्व के साक्षी बने। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजन शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसने गाजीपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया। देखें फोटो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eCbrZML
Leave a Reply