गाजीपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता की नीलामी संपन्न:180 खिलाड़ी बिके, 2.90 लाख की रही सबसे बड़ी बोली
गाजीपुर में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली डीपीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 180 खिलाड़ियों की नीलामी की गई। इस नीलामी में नीरज यादव सोनू को सर्वाधिक 2.90 लाख रुपये में खरीदा गया, जबकि सबसे कम बोली 5,000 रुपये की रही। ऑल इंडिया सर्कल फेडरेशन के तत्वावधान में गाजीपुर में डीपीएसएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवा क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करना है, जो अब तक गली-मोहल्लों में ही अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे। इस प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर से लगभग 350 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया एक दिन पहले नगर के एक होटल में संपन्न हुई। इसमें कुल 12 फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों पर बोली लगाई। कुल 350 आवेदकों में से 180 खिलाड़ियों का चयन किया गया। आयोजक अनस जमाल ने बताया कि प्रत्येक टीम में स्टार प्लेयर्स भी शामिल किए जाएंगे। फ्रेंचाइजी अपनी पसंद से दो स्टार खिलाड़ी चुन सकती हैं, जबकि अन्य खिलाड़ियों का चयन नीलामी प्रक्रिया से ही होगा। स्टार खिलाड़ियों में साकिब शेख, अंकित शेख कल्कि, प्रतीक त्रिपाठी, हर्ष, सलमान मिर्जा, हैप्पी और अजमल जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल और अन्य मैचों में प्रदर्शन किया है। अनस जमाल ने यह भी जानकारी दी कि इस तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सबसे पहले गोरखपुर में हुआ था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। गाजीपुर में यह उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है। नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, यह टूर्नामेंट कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/54yItSa
Leave a Reply