गाजीपुर में आरएसएस का विजयदशमी उत्सव:विभाग संचालक बोले- युवाओं के बल पर पूरी की 100 साल की यात्रा
गाजीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने शताब्दी वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम रविवार को नगर के शिवाजी शाखा क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज में आयोजित किया गया। सह विभाग संचालक सचिदानंद, सह विभाग प्रचारक प्रेमप्रकाश, जिला प्रचारक प्रभात, नगर प्रचारक विक्रम और नगर कार्यवाह अंजनी ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर ध्वज प्रणाम किया। इसके बाद शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता सचिदानंद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन 1925 में हुई थी। संघ ने अपने बाल और तरुण युवाओं के बल पर आज 100 वर्ष पूरे कर शताब्दी समारोह मनाया है। उन्होंने कहा कि इन सौ वर्षों में संघ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज को एकजुट करने का अद्भुत प्रयास किया है। सचिदानंद ने समाज को अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने, उससे सीख लेने और निरंतर आगे बढ़ते रहने की सीख को कर्तव्य और दायित्व बताया। उन्होंने कहा कि इन सौ वर्षों में समाज का बहुप्रतीक्षित लक्ष्य राम मंदिर का निर्माण कर रामराज की आधारशिला रखने का कार्य किया गया है। उन्होंने मुगलों और अंग्रेजों द्वारा सनातनी विरासत को नष्ट कर थोपी गई पाश्चात्य सभ्यता को धीरे-धीरे नियंत्रित करने की बात कही। सचिदानंद ने कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत के बल पर अपना गौरव पुनः स्थापित करेगा। इसके लिए समाज में समरसता, स्वदेशी का भाव, पर्यावरण सुरक्षा, नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से राष्ट्रीय भावना कायम करनी होगी, जिसे आने वाली पीढ़ी को विरासत में दिया जा सके। कार्यक्रम के अंत में संघ ने अपनी परंपरागत प्रार्थना की और पथ संचलन निकाला। इस पथ संचलन के ध्वजवाहक विशाल और घोष वादन विक्रम के नेतृत्व में स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज से लालदरवाजा, पावरहाउस, हरिशंकरी होते हुए अमरनाथ मंदिर रायगंज पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। पथ संचलन विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mvxuVAY
Leave a Reply