गाजियाबाद रामलीला में कार ने 3 को रौंदा- VIDEO:मेला कमेटी ने कहा- शराब पीकर अराजक तत्वों ने कार दौड़ाई, 2 गेट भी तोड़े

गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में एक कार ने पहले मेन गेट तोड़ा। उसके बाद कार सुबह के करीब पौने 4 बजे अंदर घुस गई। जहां पांडाल के किनारे जमीन पर सो रहे 3 युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई। यह पूरी घटना मैदान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने अब अलीगढ़ निवासी एमटेक के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। कार दिल्ली के पते पर है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जमीन पर साेए हुए थे युवक गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र के कविनगर रामलीला मैदान है। यहां पर रामलीला का मंचन चल रहा है। यह घटना 27 सितंबर की तड़के करीब पौने चार बजे की है। जहां मैदान में पांडाल के किनारे पर कई परिवारों के लोग जमीन पर कपड़े बिछाकर सोये हुए थे। यह सभी रामलीला में झूले और अन्य काम काम करते हैं। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार ने पहले मैदान के मुख्य गेट तोड़ा, उसके बाद अंदर घुस आई, जहां जमीन पर सो रहे युवकों को कुचल दिया। पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल पूरे प्रकरण में पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी कविनगर थाने के SHO अनुराग शर्मा की शिकायत करते रहे हैं, कि थाना प्रभारी ने रात के लिए ड्यूटी नहीं लगाई। रामलीला कमेटी की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया कि रामलीला समिति कविनगर द्वारा आयोजित मंचन व मेला चल रहा है। 27 सितंबर की तड़के अराजक तत्व शराब पीकर जबरन मेले में कार लेकर घुस आए। मैदान पर सो रहे दुकानदारों पर कार चढ़ा दी। धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के उपाध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि कार से रामगोपाल उर्फ पिंटु, विवेक व हरीश घायल हुए हैं। इसके बाद कार ने गेट नंरब 2 व ई ब्लॉक गेट पर भी टक्कर मार दी। रामलीला समिति यह मांग करती है कि हमारी रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए रामलीला मैदान में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fAVJ8w7