गाजियाबाद में NH-9 पर ट्रक पलटा:1.5 किमी लंबा लगा जाम, डासना के पास हुआ हादसा
गाजियाबाद में NH-9 पर थाना वेव सिटी क्षेत्र के डासना के पास एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह रुक गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह के समय काम पर जाने वाले लोग हाईवे पर फंस गए। स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कुछ वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से निकल गए। लेकिन अधिकतर लोग जाम में फंसे रहे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम जारी है। ट्रक के भारी होने के कारण राहत कार्य में समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। वे स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रक हटते ही हाईवे पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply