गाजियाबाद में GST अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन:व्यापारी बोले- जीएसटी में राहत से विकास के नए अवसर खुले
BJP महानगर गाजियाबाद द्वारा शनिवार को चिरंजीव विहार स्थित चांसलर क्लब में GST अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के तमाम व्यापार मंडलों, संगठनों और उद्यमियों ने शिरकत की। संचालन पार्षद मनोज त्यागी ने किया। सम्मेलन में व्यापारियों ने साफ कहा कि GST लागू होने के बाद व्यापार करना आसान हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कर प्रणाली को पारदर्शी, सरल और जनहितैषी बनाया है, जिससे व्यापार में न केवल सहूलियत बढ़ी है बल्कि विकास के नए रास्ते भी खुले हैं। आशु वर्मा बोले- GST से देश का व्यापारिक ढांचा हुआ एकजुट मुख्य वक्ता पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि GST एक बड़ा कर सुधार है, जिसने देश के व्यापारिक ढांचे को एक मंच पर लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने टैक्स दरों में लगातार कमी कर हर वर्ग को राहत दी है, चाहे वह छोटा व्यापारी हो या आम उपभोक्ता। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। विधायक अजीतपाल बोले- व्यापारी करें ईमानदारी से व्यापार, सरकार उनके साथ मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार ने कर प्रणाली को पारदर्शी बनाया है। व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और BJP हमेशा उनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि GST में हुए सरलीकरण से व्यापारियों को वास्तविक राहत मिली है और अब उन्हें ईमानदारी के साथ सम्मानपूर्वक व्यापार करने का अवसर मिला है। GST एक्सपर्ट ने बताए टैक्स नियम, कहा- रिटर्न फाइलिंग से बढ़ती है व्यापार की साख GST कानून के विशेषज्ञ एडवोकेट शिवकुमार गुप्ता ने व्यापारियों को GST के तकनीकी पक्ष समझाते हुए कहा कि नियमित रिटर्न फाइलिंग और पारदर्शी लेन-देन से न केवल कानूनी सुरक्षा मिलती है, बल्कि व्यापार की साख भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अब टैक्स चोरी की संभावनाएं काफी हद तक कम हुई हैं। व्यापारियों ने जताया भरोसा, बोले- मोदी सरकार व्यापार हितैषी व्यापारी नेता अतुल जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने समय-समय पर GST दरों में कटौती कर छोटे और मध्यम व्यापारियों को राहत दी है। बालकिशन गुप्ता ने कहा कि GST के चलते टैक्स चोरी पर अंकुश लगा है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की नीति पूरी तरह व्यापार हितैषी है। ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, GST अभियान संयोजक राजेश त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, जीएसटी अधिवक्ता सुनील सहलोत, व्यापारी नेता अतुल जैन, प्रदीप चौधरी, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, समीर शर्मा, संजीव गर्ग, अजेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, अशोक राव, पार्षद अमित डबास, पवन गौतम, अमित त्यागी, राजकुमार चौधरी, राजेश चतुर्वेदी, प्रमोद यादव, वर्षा हजेला समेत अनेक व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9eTvcY2
Leave a Reply