गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी की हत्या:बदमाशों ने नुकीले हथियार से हमला किया, गोदाम में सो रहे थे, सुबह शव मिला

गाजियाबाद में कबाड़ का काम करने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति की सिर पर नुकीली चीज़ से वार कर हत्या कर दी। वह अपने परिवार के साथ स्थानीय गोदाम में रहते थे और वहीं काम भी करते थे। घटना के समय वह रात का खाना खाकर गोदाम में सोने गए थे, जहां देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी कनपटी पर वार कर जान ले ली। बुधवार सुबह परिजनों को खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कबाड़ का काम करते थे मृतक इलायचीपुर कॉलोनी में मंगलवार देर रात कबाड़ का काम करने वाले 55 वर्षीय अब्दुल रहमान की सिर पर नुकीली चीज़ से वार कर हत्या कर दी गई। अब्दुल रहमान मूल रूप से बदायूं जिले के ग्राम भोजपुर, थाना बेहटा के निवासी थे। वे अपनी मां भूरी और बेटे मुस्तकीम के साथ इलायचीपुर गांव में रहकर कबाड़ का कारोबार करते थे। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात लगभग आठ बजे खाना खाने के बाद अब्दुल रहमान गोदाम में सोने चले गए थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी कनपटी पर वार कर उनकी हत्या कर दी। सुबह चारपाई पर पड़ा मिला शव बुधवार सुबह जब उनके बहनोई गोदाम पहुंचे तो उन्होंने अब्दुल रहमान का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HLQkGcT