गाजियाबाद में लिफ्ट में फंसे एक्टर गुलशन पांडे:खुद बनाया वीडियो, बोले- यहां बीजेपी-कांग्रेस वाले हैं, प्लीज केजरीवाल जी आ जाइए…

गाजियाबाद के दुबई मॉल की लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक मशहूर टीवी एक्टर गुलशन पांडे फंसे रहे। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ कुछ सहयोगी और अन्य लोग भी लिफ्ट में मौजूद थे। सूचना मिलते ही मॉल प्रबंधन और फायर टीम ने राहत कार्य शुरू किया। करीब 35 मिनट के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना का एक्टर गुलशन पांडे ने खुद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में एक्टर कहते हैं-आपने जिंदगी में बहुत तरीके से मजे लिए होंगे, लेकिन आज वाला मजा सबसे अलग है। हम सब लिफ्ट में फंसे हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि लिफ्ट में कांग्रेस और बीजेपी वाले सब हैं, बस कमी है आम आदमी पार्टी की। गुलशन के इस मजाक पर लिफ्ट में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते नजर आए। अब जानिए पूरा मामला
मैराथन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे
रविवार सुबह फायर स्टॉर क्लब की ओर से पानी बचाने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल और अभिनेता गुलशन पांडेय को बुलाया गया था। मैराथन की शुरुआत करने के बाद अभिनेता गुलशन पांडेय अपने कुछ लोगों के साथ मॉल के तीसरे फ्लोर पर नाश्ते के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहले और दूसरे फ्लोर के बीच में लिफ्ट अचानक से रूक गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने इंटरकाम पर माल के कर्मचारियों को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मॉल प्रबंधन ने राहत कार्य शुरू किया और करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक्टर ने वीडियो बनाकर खुद जारी किया
अभिनेता ने इस दौरान का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में गुलशन पांडे का ह्यूमर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वे मुस्कुराते हुए कहते हैं-आपने जिंदगी में बहुत मजे लिए होंगे, लेकिन ये वाला मजा सबसे अलग है, क्योंकि हम सब लिफ्ट में बंद हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां कांग्रेस और बीजेपी वाले सब हैं,बस कमी है आम आदमी पार्टी की। केजरीवाल जी प्लीज आ जाइए, क्योंकि यहां सब आम आदमी हैं, कांग्रेस-बीजेपी वाले, आप खास आदमी हैं।” उनकी इस बात पर लिफ्ट में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं, जबकि वीडियो में “जय श्री राम” के नारे भी गूंजते सुनाई देते हैं। लिफ्ट फंसने की जांच हो रही है
इस बारे में विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक सौरभ सिंह ने बताया-लिफ्ट का पंजीकरण कराया गया है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि लिफ्ट आखिर किन कारणों से फंसी। जांच के बाद जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ————– ये भी पढ़ें- यूपी में नरेश पंडित के बाद इमरान एनकाउंटर में ढेर:सहारनपुर में सीने में गोली लगी, 2 घंटे में दो बदमाश मारे गए यूपी पुलिस ने रविवार रात 2 घंटे के अंदर दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। पहला एनकाउंटर रात 8 बजे फिरोजाबाद में हुआ। यहां पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर फिरोजाबाद से 400 किमी दूर सहारनपुर में हुआ। यहां बदमाश इमरान मुठभेड़ में मारा गया। इमरान पर 1 लाख का, जबकि नरेश पंडित पर 50 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के सीने में गोली लगी थी। पढ़िए पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oimTvML