गाजियाबाद में यूपी पीसीएस की पहली पाली संपन्न:21 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा, अभ्यर्थियों ने बताया पेपर आसान
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा आज गाजियाबाद में बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ दिखाई दी। परीक्षा दो पालियों में हो रही है — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर में आयोजित की जाएगी। DM रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए थे। हर केंद्र पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए आसपास के फोटोस्टेट और साइबर कैफे बंद रखे गए थे। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों पर अलग-अलग भाव देखने को मिले। कोई खुश था कि उसका पेपर अच्छा गया, तो कोई थोड़ा चिंतित दिखा। मथुरा से आए अभ्यर्थी कार्तिक ने बताया कि अगर किसी ने अच्छी तैयारी की है तो पेपर मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला प्रयास था और परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी थी। केंद्रों पर CCTV कैमरे लगे थे और जांच सख्ती से की गई थी। वहीं, ग्रेटर नोएडा से आईं सच्चिता शर्मा ने बताया कि इस बार का पेपर पिछले साल की तुलना में थोड़ा आसान लगा। उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन साल से परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की, लेकिन कहा कि एक समस्या यह रही कि केंद्र पर घड़ी नहीं थी, जिससे समय देखना मुश्किल हो रहा था। गाजियाबाद में यूपी पीसीएस परीक्षा का पहला पाली शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पूरा हुआ। प्रशासन ने नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी की थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर मेहनत की गई हो, तो पेपर आसान था और उम्मीद है कि आने वाली पालियों में भी परीक्षा इसी तरह सुचारू रूप से संपन्न होगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cN8rKQn
Leave a Reply