गाजियाबाद में मारपीट करने पर 8 के खिलाफ केस दर्ज:कार और बाइक की टक्कर लगने को लेकर हुआ था झगड़ा, 6 पकड़े गए
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद की शुरुआत शनिवार को एक बाइक और कार की टक्कर से हुई। कार सवारों ने कथित तौर पर बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार दिए। युवक जब अपनी मां के साथ शिकायत करने गया तो दूसरे पक्ष ने दोनों को बंधक बना लिया और मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। रविवार को भीम आर्मी के नेताओं के गांव पहुंचने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। शाम को दोनों समुदायों के बीच पथराव शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए घरों में शरण ली। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने प्रारंभ में मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मसूरी के कार्यवाहक ACP अमित सक्सेना के अनुसार, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में पुलिस और पीएसी की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply