गाजियाबाद में महिला थाना पुलिस का पहला एनकाउंटर:बदमाश के पैर में गोली लगी, टीम को 25 हजार का इनाम

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रवींदर गौड़ ने आज महिला थाना पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया। यह इनाम टीम को उनकी बहादुरी और त्वरित कार्रवाई के लिए मिला। नवरात्रि के पहले दिन महिला पुलिस ने एक बदमाश से आमने-सामने मुठभेड़ की थी और उसे पकड़ लिया था। यह मामला 22 सितंबर का है। महिला थाना पुलिस को खबर मिली थी कि बदमाश जितेंद्र इलाके में घूम रहा है। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगा और पुलिस पर गोली चला दी। अचानक फायरिंग देखकर महिला पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली जितेंद्र के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गाजियाबाद में महिला थाना पुलिस का यह पहला हाफ एनकाउंटर था। अब तक ऐसी कार्रवाई ज्यादातर पुरुष पुलिस अधिकारियों से जुड़ी रहती थी, लेकिन इस बार महिला पुलिस ने दिखा दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। कमिश्नर गौड़ ने महिला पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत और तेजी ने एक बड़ी वारदात को रोक दिया। इनाम मिलने के बाद महिला थाना टीम का उत्साह और भी बढ़ गया है। यह कार्रवाई अपराधियों में डर पैदा करेगी और समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर