गाजियाबाद में नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान:सड़कों के किनारे से कूड़ा हटाने के निर्देश, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी
गाजियाबाद में दीपावली से पहले नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों, सोसाइटियों या पार्कों के पास कहीं भी कूड़ा मिलता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। लगातार किया जा रहा निरीक्षण नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार शहर का निरीक्षण करते हुए निगम के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। नगर आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रमुख मार्गो तथा आंतरिक वार्डो का जायजा लिया गया। विशेष रूप से मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा नाला निर्माण के कार्यों की जानकारी मौके पर दी, कैलाश मानसरोवर रोड, सीआईएसफ रोड, नीति खंड एक में दो मार्ग, विधायक कॉलोनी अहिंसा खंड व अन्य क्षेत्र में चल रहे नाला निर्माण की जानकारी दी गई। कवि नगर, पुलिस कमिश्नर कार्यालय रोड पर भी विशेष अभियान चलाया गया। विकास कार्यों की भी समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदारों को भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की कड़ी चेतावनी दी, तथा समय सीमा का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया। इंदिरापुरम क्षेत्र वासियों से भी चल रहे निर्माण कार्यों में सहयोग की अपील भी नगर आयुक्त द्वारा मौके पर की गई। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को इंदिरापुरम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की। इंदिरापुरम क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए विकास के कार्यों को कर रहा है जिसमें निर्माण के अलावा स्वास्थ्य तथा उद्यान विभाग की कार्यवाही भी तेजी से चल रही है, नगर आयुक्त द्वारा लगातार इंदिरापुरम क्षेत्र में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। तथा क्षेत्रीय निवासियों से भी लगातार संपर्क साधते हुए कार्य कराए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NqP6ARv
Leave a Reply