गाजियाबाद में दो बदमाश एनकाउंटर में अरेस्ट:इंदिरापुरम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, मेरठ से लेकर गाजियाबाद व दिल्ली तक करते
इंदिरापुरम पुलिस ने आज सुबह एनकाउंटर में दो बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली मारी है, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बदमाश मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो लगातार एनसीआर और आसपास के जिलों में लूट व वाहन चोरी कर रहे थे, जिन पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से वाहनों को चोरी कर दूसरे स्थान पर ऑन डिमांड बेचते थे। पुलिस ने मौके से एक फॉर्च्यूनर कार, एक स्विफ्ट कार दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास इंदिरापुरम पुलिस और स्वाट टीम हिंडन रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने फॉर्च्यूनर को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार दौड़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और कार सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में पैर में गोली मारकर बदमाश को अरेस्ट किया है, जबकि दूसरी स्विफ्ट कार में दूसरे बदमाश को अरेस्ट किया गया है। फार्च्यूनर सवार बदमाश राशिद काला पुत्र शौकीन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लगातार वाहन चोरी कर रहे मुजाहिद अल्वी व राशिद काला से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों कार चोरी करते हैं, और चोरी की कारों को अन्य राज्यों में अच्छा ग्राहक मिलने पर बेच देते है, जो फार्चूनर कार हमसे बरामद हुई है उसको हम दोनों ने मिलकर जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में रासा होटल के पास चोरी किया था तथा दूसरी स्विफ्ट कार हम लोगो ने दिल्ली विकासपुरी से 2 दिन पहले चोरी की। आज हम दोनो इन दोनो चोरी की गाडियों को सुरक्षित स्थान पर खडी करने जा रहे थे कि आपने हमें पकड लिया। मुजाहिद अल्वी पुत्र वाहिद अल्वी निवासी मोमीन नगर थाना लिसाडीगेट मेरठ है। राशिद काला पुत्र शौकीन निवासी समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ का रहने वाला है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply