गाजियाबाद में थानों से धूमधाम से मनाई गांधी जयंती:CP जे. रविंदर बोले- अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा समर्पण भाव से काम करें, DM ने भी शपथ दिलाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज धूमधाम से मनाई। सभी थानों, एसीपी कार्यालय, ट्रैफिक कार्यालय, पुलिस लाइन, पुलिस मुख्यालय, डीसीपी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डीएम कार्यालय में भी पुष्प अर्पित कर शपथ दिलाई। पुलिस कमिश्नर ने कहा समर्पण भाव से काम करें पुलिस लाइन गाजियाबाद में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उनके जीवन मूल्यों सत्य, अहिंसा, सादगी एवं कर्तव्यपरायणता को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। पुलिस कमिश्नर ने अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर आलोक प्रियदर्शी ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, सेवा भावना एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी ने भी पुलिस मुख्यालय पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को साझा किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जैकेट भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। हमें जीवन में नया सीखना चाहिए DM रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि महापुरूषों सहित अन्य सांस्कृतिक, धार्मिक, देशभक्ति आदि कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ उन लोगों को याद करने के लिए या रीति रिवाजों को निभाने के लिए नहीं किया। बल्कि यह सभी कार्यक्रम हमें अपने जीवन में कुछ ना कुछ सीखने या समझने के लिए आयोजित होते हैं। आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी कि जयंती है हमें उनके जीवन से सीखना चाहिए कि जब हिंसा का दौर था तब उन्होने अहिंसा को अपना हथियार बनाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की। देशवासियों के जीवन को खुशहाल, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के लिए ”जय जवान जय किसान” के नारों के साथ किसानों और जवानों को मजबूत बनाया। शहर में अलग अलग सफाई अभियान भी चलाया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FjW78mL