गाजियाबाद में जीएसटी अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन:व्यापारी बोले- जीएसटी में राहत से विकास के नए अवसर खुले
BJP महानगर गाज़ियाबाद द्वारा जीएसटी अभियान के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन का आयोजन शनिवार को चांसलर क्लब, चिरंजीव बिहार में किया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद मनोज त्यागी ने किया। इस अवसर पर व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। व्यापारी बोले जीएसटी से मिली राहत कार्यक्रम में व्यापारी व उद्यमियों ने कहा- जीएसटी में राहत मिली है, साथ ही इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। व्यापारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाया गया है, जिससे व्यापार में सहजता और विकास के नए अवसर खुले हैं। मुख्य वक्ता पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि जीएसटी एक ऐसा कर सुधार है जिसने देश के व्यापारिक ढांचे को एकीकृत किया है। मोदी सरकार ने टैक्स दरों में लगातार कमी करते हुए हर वर्ग छोटे व्यापारी से लेकर आम उपभोक्ता को राहत दी है। यह राहत प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच का प्रमाण है जिसमें हर नागरिक को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में सहभागी बनाना है। आशु वर्मा ने कहा कि जीएसटी की घटती दरों और पारदर्शी व्यवस्था से आज व्यापार में सरलता आई है और विकास की गति तेज हुई है। भाजपा सदैव व्यापारियों के साथ महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि व्यापार वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ है और भाजपा सदैव उनके साथ खड़ी है। यह अभियान न केवल जानकारी का माध्यम है, बल्कि व्यापारी समाज के मनोबल को भी बढ़ाने का प्रयास है। मुरादनगर से BJP विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर प्रणाली को पारदर्शी और जनहितैषी बनाया गया है। भाजपा सरकार चाहती है कि व्यापारी वर्ग ईमानदारी और सम्मान के साथ व्यापार करे तथा भारत के आर्थिक विकास में भागीदार बने। जीएसटी में जो सरलीकरण और राहत दी गई है, वह मोदी सरकार की व्यापारी हितैषी सोच का प्रमाण है। व्यापार की साख बढ़ती है जीएसटी विषय विशेषज्ञ एडवोकेट शिवकुमार गुप्ता ने अपने तकनीकी सत्र में जीएसटी कानून की प्रमुख बिंदुओं को समझाते हुए कहा कि नियमित रिटर्न फाइलिंग और ईमानदार लेन-देन से व्यापारी वर्ग को न केवल सरकारी सुरक्षा मिलती है, बल्कि उनके व्यापार की साख भी बढ़ती है। व्यापारी नेता अतुल जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के लिए समय-समय पर जीएसटी दरों में कमी की है। छोटे और मध्यम व्यापारियों के हित में ऐसे निर्णय सराहनीय हैं, जिनसे बाजार में प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता दोनों बढ़ी हैं। वास्तव में, जीएसटी में मिली राहत के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देते हैं। व्यापारी नेता बालकिशन गुप्ता ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के माध्यम से टैक्स चोरी की संभावना कम हुई है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने व्यापारियों के हित में निरंतर सकारात्मक सुधार किए हैं। यह रहे मौजूद कार्यक्रम में महानगर जीएसटी अभियान संयोजक राजेश त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, जीएसटी अधिवक्ता सुनील सहलोत, व्यापारी नेता अतुल जैन, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, समीर शर्मा, संजीव गर्ग, अजेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, अशोक राव, कुंवर पाल सिंह, पार्षद अमित डबास, पार्षद पवन गौतम, पार्षद अमित त्यागी, राजकुमार चौधरी, राजेश चतुर्वेदी, प्रमोद यादव वर्षा हजेला आदि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9eTvcY2
Leave a Reply