गाजियाबाद में जाति सूचक स्लोगन वाली गाड़ियों पर कार्रवाई:ट्रैफिक पुलिस ने हटवाए स्टीकर और हूटर, हाईकोर्ट के आदेश पर चला विशेष अभियान
गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए वाहनों से जाति सूचक और धार्मिक स्लोगन हटाने का अभियान शुरू किया है। हाईकोर्ट ने 16 सितंबर को आदेश दिया था कि प्रदेश में वाहनों पर जाति या धर्म से जुड़े स्लोगन नहीं लिखे जा सकते। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों की जांच की। जाति सूचक शब्द और स्लोगन के साथ अवैध हूटर और ब्लैक फिल्म भी हटवाई गई। नियम तोड़ने वाले वाहनों का चालान भी किया गया। ADCP ट्रैफिक सच्चिदानंद ने हापुड़ चुंगी चौराहे पर अभियान की निगरानी की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वाहनों पर जाति सूचक या धार्मिक स्लोगन लिखना कानून के विरुद्ध है। पुलिस की टीमें शहर के सभी क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं। ADCP ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे स्वयं अपनी गाड़ियों से ऐसे स्लोगन हटा लें। इससे कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकेगा। इस अभियान का लक्ष्य अदालती आदेश का पालन और समाज में समानता का संदेश देना है। पुलिस का मानना है कि लोगों की जागरूकता से ट्रैफिक व्यवस्था और सामाजिक माहौल में सुधार आएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply