गाजियाबाद में चचेरे भाई की हत्या कर पिक्चर देखी:गला घोटकर दिल्ली में फेंकी लाश, चाचा से उधार लिए थे 3 लाख रुपए

गाजियाबाद में एक युवक ने अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पहचान न हो, इसलिए ईंट से उसका सिर कूच दिया। फिर लाश दिल्ली के एक पार्क में फेंक दी। इसके बाद मॉल में मूवी देखी। फिर घर आकर सो गया। ऐसा उसने चाचा को उधार के 3 लाख रुपए न देने पड़ें, इसलिए किया। उधर, घरवालों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे की तलाश करने के लिए 3 टीमें बनाईं। करीब 12 किलोमीटर में 120 सीसीटीवी चेक किए। इसमें एक जगह दोनों भाई साथ दिखे। पुलिस ने चचेरे भाई को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना थाना खोड़ा थाना क्षेत्र की है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिस
शिव पार्क में मनवीर प्रजापति और ओमवीर प्रजापति रहते हैं। मनवीर का 12 साल का बेटा लक्ष्य प्रजापति कक्षा- 5 की पढ़ाई करता था। 16 सितंबर को वह घर से लापता हो गया। 18 सितंबर को घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर के आधार पर जांच शुरू की। कैमरों में लक्ष्य एक बाइक के साथ पैदल भागता हुआ दिखाई दिया। फिर दूसरे कैमरे में वह ई-रिक्शा पर जाता हुआ दिखाई दिया। लक्ष्य के जाने के समय आसपास ओमवीर का बेटा युवराज उर्फ यश प्रजापति भी बाइक से सभी कैमरों में जाते हुए दिखाई दिया। इसी आधार पर पुलिस ने युवराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राजधानी इन्क्लेव पार्किंग के पीछे पार्क से लक्ष्य की लाश बरामद की। साथ ही हत्या में इस्तेमाल ईंट, खून से सनी मिट्टी और कपड़ा बरामद किया। चाचा का प्लॉट बिकवाया, फिर 3 लाख रुपए उधार में लिए
युवराज ने बताया- मैं 12वीं पास हूं। केबिन क्रू का डिप्लोमा किया है। मैंने अपने चाचा मनवीर के प्रगति विहार स्थित 25 गज के मकान का सौदा 25 लाख रुपए में कराया था। उनको एडवांस में 3 लाख रुपए दिलाए थे। वो 3 लाख रुपए मैंने अपने चाचा से उधार ले लिए थे। इन पैसों को मैंने बिट क्वाइन में इन्वेस्ट कर दिया था। अब चाचा बार-बार मुझसे 50 हजार रुपए मांग रहे थे। लेकिन, मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने सोचा, अगर मैं चाचा के बेटे लक्ष्य का मर्डर कर दूं, तो उनकी सारी संपत्ति का वारिस बन जाऊंगा। फिर मुझे उधार की रकम भी नहीं चुकानी पड़ेगी। युवराज ने बताया- 16 सितंबर को दिल्ली के लक्ष्मीनगर में स्थित V3S मॉल में इंफिनिटी कास्टले मूवी के नाइट शो के लिए मेरे मित्र ने 3 टिकट बुक किए। एक टिकट अलग से मैंने लक्ष्य के लिए बुक किया था। रात को मैं लक्ष्य को फिल्म दिखाने के बहाने घर से दिल्ली ले गया। जहां सीसीटीवी होते, वहां बाइक से भाई को उतार देता
युवराज ने बताया- मैंने रास्ते में लगे सीसीटीवी को पहले ही देख लिया था। इसलिए जब मैं लक्ष्य को बाइक से लेकर जा रहा था, तो कैमरों से बचने के लिए उसे कुछ दूर पहले बाइक से उतार देता था। फिर उससे आगे मिलने के लिए बोल देता था। जहां कैमरे नहीं होते, वहां उसे बाइक पर बैठा लेता था। इसके बाद मैं उसे लक्ष्मीनगर के एक पार्क में ले गया। मैंने वहीं लक्ष्य की गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान न हो सके, इसलिए ईंट मारकर उसका चेहरा कुचल दिया। लाश वहीं छोड़कर मूवी देखने चला गया। इसके बाद घर आकर सो गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 16 सितंबर की रात युवराज, लक्ष्य को फिल्म दिखाने के बहाने घर से दिल्ली ले गया। दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में उसने पहले लक्ष्य का गला घोंटा। फिर ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद परिवार के साथ लक्ष्य को ढूंढने का नाटक भी करता रहा। 2 दिन पहले बच्चे का शव को लावारिस हालत में मिला। दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पर रख लिया। ………………….. ये खबर भी पढ़िए- योगी बोले- देश विभाजित था, तभी गुलाम हुआ, हमें फिर नहीं बंटना, भारत ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं था गोरखपुर में योगी ने कहा- यह देश विभाजित था, इसलिए गुलाम हुआ। हमें फिर से विभाजित नहीं होना है। विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए पंच प्रण लेना होगा। ये पंच प्रण हैं- गुलामी की मानसिकता को खत्म करना होगा। अपने अंदर की हीन भावना को खत्म करना होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर