गाजियाबाद में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई:विधायक संजीव शर्मा ने कहा- आज बेटियां बेटों से पीछे नहीं, मिशन शक्ति को सरकार ने जमीन पर उतारा
महर्षि दयानंद विद्यापीठ गोविन्दपुरम में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में भाजपा से शहर विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर भाजपा विधायक, प्रधानाचार्य डॉ सीमा सेठी ने दोनों ही महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज बेटियां भी पीछे नहीं विधायक संजीव शर्मा ने कहा आज बेटियां पीछे नहीं है। पूरे प्रदेश में योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान चला रही है। इस अभियान को जमीन पर उतारा गया, जिससे बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विद्यालय संरक्षक बालेश्वर त्यागी, प्राइमरी विंग प्रधानाचार्या कोमल त्यागी, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद शर्मा, शिक्षक व सभी शिक्षिकाएं और छात्र छात्राए उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में अलग अलग प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साइकिल रैली भी निकाली जिनमें स्वच्छता ,श्रमदान ,बागवानी , प्रदर्शनी ,सामान्य ज्ञान और साइकिल रैली भी निकाली। भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का मुख्य विषय ‘स्वदेशी अपनाओ था। विद्यार्थियों ने स्लोगन और नारों के द्वारा जागरूकता फैलाई। आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । इस अवसर पर राम धुन बजाई गई तथा गांधी जी के प्रिय भजन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए । गांधी जी ने शिक्षा को हस्तशिल्प से जोड़ा । उनका मानना था कि व्यक्ति हस्तशिल्प के द्वारा अपनी रोजी-रोटी कमाकर स्वावलंबी बन सकता है। काव्य पाठ का भी आयोजन महात्मा गांधी का शैक्षिक चिंतन विषय पर आयोजित प्रदर्शनी की। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कवि दुर्गेश तिवारी ने काव्य पाठ किया। उन्होंने विद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने व उसे साकार करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा विधायक ने कहा कि आपको गौरव का अनुभव करना चाहिए कि आप ऐसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं जहांं श्रम को महत्व दिया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था अटल बिहारी वाजपेयी ने उसमें जय विज्ञान जोड़ा । हमें महापुरुषों के विचारों और आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kicKVYw
Leave a Reply