गाजियाबाद में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर:कई मकान ध्वस्त, GDA उपाध्यक्ष बोले- नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शुक्रवार को महरौली और डासना क्षेत्रों में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान GDA के उपाध्यक्ष IAS अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने चलाया। सबसे पहले NH-24 पर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास ग्राम महरौली में टीम ने कार्रवाई की। खसरा नंबर 1030 पर लगभग 200 वर्ग गज का अवैध निर्माण खड़ा किया गया था। यह निर्माण जगवीर पुत्र चंद और तेजपाल पुत्र अमीचंद ने किया था। पहले से जारी ध्वस्तीकरण आदेश के आधार पर इसे बुलडोजर से गिरा दिया गया। डासना में 250 वर्ग गज का निर्माण ढहा
इसके बाद टीम ग्राम डासना पहुंची। यहां सनसिटी योजना के पास लगभग 250 वर्ग गज का अवैध निर्माण हरस्वरूप पुत्र नेतराम द्वारा किया गया था। इसे भी बुलडोजर द्वारा पूरी तरह ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वाले और कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में माहौल को शांत कराते हुए पूरी कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई। मौके पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, जोन-5 का स्टाफ, प्रवर्तन दस्ते और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहे। GDA का स्पष्ट संदेश
GDA उपाध्यक्ष IAS अतुल वत्स ने कहा कि अवैध निर्माण और कालोनियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले महीनों में भी ऐसे अवैध ढांचों पर लगातार बुलडोजर चलेगा।
साथ ही GDA ने आम जनता से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और बिना नक्शा पास कराए या अवैध प्लॉटिंग करके निर्माण न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GTMeRPW
Leave a Reply