गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के लुटेरे को मारी गोली:हर सप्ताह दो 2 चेन लूटने का था टारगेट, एक साल में 100 लूट की

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पैर में गोली मारकर दिल्ली के शातिर लुटेरे यामीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली‑एनसीआर में एक्टिव था और एक हाथ से बाइक चलाकर दूसरे हाथ से महिलाओं की चेन और कान के कुंडल झपटता था। यामीन ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा में अब तक 100 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूटे हुए मोबाइल और जेवरात वह दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था। कई बार चेन पिघलाकर सोने की टिक्कियां भी बना ली जाती थीं। पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात वसुंधरा सेक्टर‑2 के तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायर किए, जिसमें यामीन के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से तमंचा, चोरी की बाइक और चेन बरामद पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक चोरी की बाइक और एक महिला की चेन बरामद की है। आरोपी की पहचान यामीन पुत्र मोबीन उर्फ मोमीन, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, थाना वेलकम, दिल्ली के रूप में हुई है। वह सिर्फ आठवीं तक पढ़ा हुआ है और अपने साथ दो‑तीन और साथियों को लेकर वारदात करता है। साहिबाबाद और इंदिरापुरम में कर चुका है वारदातें यामीन ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में प्रहलाद गढ़ी (इंदिरापुरम) और साहिबाबाद इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं की थीं। वह एक जिले में वारदात करके दूसरे जिले में छिप जाता था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jN5epW2